कोविड-19 कंट्रोल रूम फोन कर पहले पति फिर पत्नी, सास और बच्चे ने मांगा राशन

वाराणसी में कोविड-19 वार कंट्रोल रूम नंबर 1077 पर कई रोचक शिकायतें भी आ रही हैं। बुधवार को एक ही परिवार के चार लोगों ने अलग-अलग फोन कर राशन की मांग की। वहीं कई फर्जी सूचनाओं की वजह से पुलिस भी परेशान रही। कंट्रोल रूम में आ रही शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जा रहा है।


बुधवार को सिगरा क्षेत्र के एक परिवार के चार सदस्यों ने फोन कर खाद्यान्न की मांग की। पहले पति, फिर पत्नी उसके बाद बच्चा और फिर सास ने फोनकर बताया कि घर में खाने को कुछ भी नहीं है। कृपया राशन उपलब्ध करा दीजिए।

शिकायत के आधार पर जब राशन लेकन टीम पहुंची तो यह देखकर सन्न रह गई कि चारों बार शिकायत एक ही घर से की गई थी। इसके बाद टीम के सदस्यों ने उस परिवार को आगे से ऐसा नहीं करने के लिए हिदायत दी। टीम के सदस्यों ने बताया इस तरह की शिकायतों की वजह से किसी को कई बार राशन मिल जा रहा है तो किसी तक राशन पहुंचाने में देरी हो जा रही है।