कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों ने सब की चिंता बढ़ा दी है। इस महामारी को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर के 13 इलाकों को रेड जोन घोषित करने के साथ ही यहां की 12 मस्जिदों को सील किया गया है।
इन इलाकों में आवश्यक सामग्रियों वाली दुकानें भी नहीं खुलेंगी। न ही फेरी वाले जा सकेंगे। दूध से लेकर दवाओें तक की होम डिलीवरी करानी होगी। बैंक शाखाएं भी बंद रहेंगी। जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि रेड जोन क्षेत्रों को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया जा रहा है।
आर्डर लेने वाला जो भी वेंडर सामान देने जाएगा उसे पहले सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही इन इलाकों में रहने वाला कोई भी शख्स क्षेत्र से बाहर निकला तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
तीन-चार घरों के बीच में रहेगा एक कोरोना वॉरियर
जिलाधिकारी ने बताया कि इलाकों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और कोरोना वॉरियर (योद्धा) की भी नियुक्ति की गई है। तीन-चार घरों के बीच में एक कोरोना वॉरियर तैनात रहेगा। सामान मंगाने में कोई परेशानी आती है तो संबंधित इलाके के लोग उन्हें अपनी समस्या बता सकेंगे। ये लोग इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को देंगे। आवश्यकतानुसार संबंधित के घर में सुविधाएं पहुंचाईं जाएंगी।
बाकी क्षेत्रों में पहली जैसी व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन इलाकों को छोड़कर बाकी शहर में पहले जैसी व्यवस्था लागू रहेगी। दूध के पार्लर, डेयरी, मेडिकल स्टोर खुलेेंगे। सब्जी, फल आदि ठेले वाले गली-गली घूमेंगे। सड़क पर दुकान नहीं लगा सकेंगे। जनरल स्टोर बंद रहेंगे। ये लोग होम डिलीवरी ही कर सकेंगे।