सिद्धार्थनगर के युवक की अंतिम जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, इस वजह से परेशान हो गए थे डॉक्टर

सिद्धार्थनगर के एक युवक की कोरोना जांच की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले स्क्रीनिंग रिपोर्ट पॉजिटिव की सूचना से उसे कोरोना का संभावित मरीज माना जा रहा था। वहीं आरएमआरसी में जांच के लिए आए 20 सैंपल में 19 की रिपोर्ट निगेटिव मिले थे।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 20 सैंपल की जांच आरएमआरसी में की गई। इसमें 11 सैंपल कुशीनगर, चार सिद्धार्थनगर, एक देवरिया और तीन अयोध्या के शामिल थे। इनमें 19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि सिद्धार्थनगर के एक युवक की स्क्रीनिंग टेस्ट में कोरोना के लक्षण मिले थे।

इसके बाद आरएमआरसी की टीम युवक के सैंपल को दोबारा जांचने में जुट गई। पता लगाने की कोशिश की गई कि युवक के शरीर में कोविड-19 के वायरस हैं या नहीं। एहतियातन, आरएमआरसी ने इसकी सूचना सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को दे दी है।

बताया जाता है कि युवक और उनके पिता बस्ती में मृत युवक के जनाजे में शामिल होने बस्ती गए थे। बस्ती से लौटने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे परिवार के 15 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया था। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। युवक के पिता की रिपोर्ट पहले निगेटिव आ चुकी है।