तीन शिफ्ट में छह डॉक्टर कर रहे मरीजों की देखभाल, ऐसा है काम करने का तरीका

वाराणसी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बेहतर देखभाल और इलाज के लिए कोविड अस्पताल (दीनदयाल अस्पताल) में तीन शिफ्ट में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 25 लोग ड्यूटी कर रहे हैं। इसमे छह चिकित्सक हैं। अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं है।


बुधवार को दोपहर में अस्पताल गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे थे। केवल एंबुलेंस और डाक्टरों की गाड़ियां ही अंदर जा रही थीं। जिले में दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को एक अप्रैल से ही कोविड अस्पताल में बदल कर दिया गया है।

हर शिफ्ट में रहते हैं आठ सदस्य
कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इस समय तीन शिफ्ट में मरीजों की देखभाल की जा रही है। हर शिफ्ट में आठ सदस्य हैं। कुल मिलाकर 24 सदस्य मोर्चा संभाले हैं। एक शिफ्ट में 2 डॉक्टर, 2 स्टाफ नर्स, 1 वार्डबॉय, 1 स्वीपर और 1 लैब टेक्नीशियन, 1 फार्मासिस्ट सेवा दे रहे हैं। फिलहाल इस टीम के सदस्य 14 अप्रैल तक ड्यूटी करेंगे और 14 दिन पूरी तरह क्वारंटीन रहेंगे।